सामाजिक संगठन अंजुम मन इदरीसीया ताप्ती गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाया।

सामाजिक संगठन अंजुम मन इदरीसीया ताप्ती गर्मी में राहगीरों को पानी पिलाया।

रायबरेली ब्यूरो। रिपोर्ट-(ज़ुबैर खान) प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है भरी दुपहरी में मुसाफिरों को यदि पानी मिल जाए तो यह उनके लिए अमृत समान होता है यदि तपती गर्मी में आप कहीं खड़े हो और कोई आपके पास आकर कहे कि हम आपके लिए नींबू का मीठा शरबत और ठंडा पानी लाए हैं पी लीजिए यह सुनकर भले ही आप आश्चर्यचकित हो लेकिन प्यास मिटने के बाद आप उसे दुआएं ही देंगे ऐसा ही काम इन दिनों
सामाजिक संगठन अंजुम मन इदरीसीया कर रही है
जी हां संस्था के चीफ ऑर्गेनाइजर हाजी हयात हुसैन इदरीसी साहब के आह्वान पर दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जहां जहां संगठन की यूनिट है वहां मुसाफिरों को सरबत पिलाने का कार्य किया जा रहा है
इसी कड़ी में आज अंजुमन इदरीसी या के प्रांतीय महामंत्री इंजीनियर अहमद मोबीन ने मस्जिद पुलिस लाइन हरदोई के इमाम हाजी हाफिज साबिर अली इदरीसी साहब के साथ मिलकर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन करके राहगीरों को शरबत पिलाने का कार्य किया
रायबरेली से संबंध रखने वाले संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता नफीस इदरीसी ने बताया कि हमारी सामाजिक संस्था इस प्रकार का पुनीत कार्य युद्ध स्तर पर क कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.