-ज्ञापन में गंगातटो में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, एवं सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग
फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी सी इंदुमती को ज्ञापन सौंप कर गंगा दशहरा पर्व की तैयारियो को लेकर गंगा तटो की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं दुरुस्त किए जाने की मांग की। डीएम को दिए ज्ञापन में गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने बताया कि भारतीय परंपरा में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है जो 16 जून को पड़ता है । जिसमें भीठौरा के ओम घाट में शाम को भव्य गंगा आरती एवं भंडारे का आयोजन होना है । गंगा दशहरा पर्व पर गंगा नदी में स्नान कर श्रद्धालु गंगा आरती एव पूजन करते हैं। उन्होंने गंगा घाटों में सुरक्षा व्यवस्था तथा कुशल गोताखोरों की व्यवस्था किए जाने की मांग की। समिति के प्रदेश महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा कि गंगा घाटों में प्रमुख रूप से भिटौरा स्थित पक्का घाट, ओम घाट, खुसरूपुर घाट, हाजीपुर गंगा घाट, आदमपुर गंगा घाट, रामचंद्र घाट, नौबस्ताघाट, शिवराजपुर गंगा घाट में सफाई व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि शाम को सभी घाटों में गंगा आरती एवं दीपदान भी गंगा भक्तों द्वारा किया जाना है। इसलिए घाटों में प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल एडवोकेट, नारायण गुप्ता, संजय गुप्ता, सुशील गुप्ता फौजी, आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट, आशीष अग्रहरी, रामस्वरूप गुप्त, अवधेश सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।