स्वच्छ जल पीने और जल बचाने के लिए लोगों को किया जागरूक

फतेहपुर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग लखनऊ व जल जीवन मिशन हर घर जल एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट द्वारा संचालित जल गुणवत्ता आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत विकास खंड भिटौरा में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर व बीडीओ ने शिरकत की। कार्यक्रम में जल जाँच /वीडियो शो फिल्म, आई सी मटेरियल वितरण, सोशल मैपिंग, पेयजल प्रदर्शनी लगाकर लोगो को स्वच्छ पानी के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 5 .5 एफ.टी.के यूजर्स महिलाओं को जल जांच कर एफ .टी.के बारे में और जल जांच रिपोर्ट डब्लू क्यू एम आई इस पोर्टल पर अपलोड करने के बारे में भी बताया गया। गांव के लोगो को भी जलजनित बीमारियों से बचाने और जल को बचाने के बारे में बताया गया। इस मौके पर अनुपम शर्मा व अन्य ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी महिलाएं मौजूद रही । कार्यक्रम पश्चात बी डी ओ और ए डी ओ ने पेयजल टीमों को गाँव गाँव मे कार्यक्रम करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.