फतेहपुर। ऐरांया विकासखंड में एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट राज्य पेयजल एवं स्वच्छतामिशन नमामि गंगे तथा जलापूर्ति विभाग ने कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छ पानी तथा साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया। मास्टर ट्रेनर कविता गौतम ने बताया कि विकासखंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीम में जाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे तथा राजस्व ग्राम पंचायत में नियुक्त जल सखियों को एफटीके किट उपलब्ध कराई जाएगी। टीम प्रशिक्षण के द्वारा पानी की जांच करना और जल जांच रिपोर्ट डब्लू क्यू एम आई इस पोर्टल पर अपलोड करने के बारे में भी जानकारी देगी। इस मौके पर विकासखंड अधिकारी अशोक कुमार,संजय श्रीवास्तव उदयभान देवेंद्र कुमार, विजय योगेंद्र, अनिल, ज्ञानेश पांडेय, सरताज समिति कई लोग मौजूद रहे ।