फतेहपुर। मलवा ब्लॉक की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की तमाम महिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद किया और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया इस दौरान इन लोगों ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यक्रम अन्नपूरक पोषक आहार को राशन रिसीव कराया जाता है परंतु जो समूह की महिलाएं हैं उनको उनका मेहनताना लगभग 18 माह से नहीं मिल पा रहा है तथा समूह सखी अन्य कार्यकर्ताओं का वेतन नहीं आ पा रहा है। जिससे महिलाओं का खुद का पैसा लग जाता है तथा इस कार्य का उन्हें कोई भी सरकारी पैसा अभी तक नहीं मिला। इन लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार उच्च अधिकारियों से जो राशन रिसीव करने का सरकारी कार्य देखते है उनसे बात करने पर आश्वासन दिया जाता है कि पैसा मिल जाएगा लेकिन कोई भी पैसा आज तक नहीं मिला। इन कार्यत्रियों ने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है कि इनको इनके मेहनताना का पैसा दिलाया जाए, अगर इन महिलाओं का पैसा नहीं मिला तो यह धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगी। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों भी नीतू सिंह, शशि प्रभा, सपना, रानी, ममता, मंजू देवी, संगीता देवी, रामादेवी, सीमा, शोभा, कल्पना देवी, रीना पटेल,मधु देवी, शांति देवी, सुमन सिंह, पूनम, मीरा, दीपा सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही।