बिना बिजली क़े अँधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण

-सरकारी तंन्त्रों को दरकिनार कर रहे विद्युत् विभाग क़े अधिकारी

प्रेमनगर, फतेहपुर। जिले क़े खागा तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक ऐसा भी गांव है। जहा किसी भी विभाग क़े अधिकारीयों/कर्मचारियों की निगाह तो दूर की बात है। वहां उनका साया भी जल्दी नहीं पड़ता और ग्रामीण मजबूरी भरी जिंदगी काटने को मजबूर रहते है। सूबे क़े मुखिया क़े आदेश भले ही उत्तर प्रदेश में लागु होते नजर आ रहे हो लेकिन जिले में ऐसे आदेश हवा हवाई साबित हो रहे है। आपको बताते चले जिले क़े थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत मीरापुर मजरे धनकामई में लगभग पंद्रह दिन पहले तेज आंधी पानी का कहर टूटा था। वहीं आंधी क़े वजह से बिजली क़े खम्भे टूटकर ज़मीन पर गिर गए लेकिन पंद्रह बीत जाने क़े बाद भी न ही बिजली विभाग क़े अधिकारी ने बिजली दुरुस्त कराई न ही ग्रामीणो का हाल जानने की कोशिश की विद्युत विभाग क़े इस रवैये से साफ जाहिर होता है की इनको किसी क़े आदेशों से कोई फर्क नहीं पड़ता। देखने वाली बात ये है। क्या वद्युत विभाग क़े आलाधिकारी इन ग्रामीणो की समस्या का समाधान कर ऐसे लापरवाह अधिकारीयों को दण्डित करेंगे या फिर ग्रामीण अँधेरे का सामना कर नई सुबह का इंतजार करेंगे। इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीण जुगराज सिंह, गोलू सिंह, हरिकेसन, कारण सिंह श्रीकेशन, मैंने सिंह, सुमेर सिंह, नरसिंघ सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.