हरी सब्जियां झुलसकर हो गई भूरी

औंग, फतेहपुर । कस्बे स्थित सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को लगने वाली बाजार में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कोई खरीददार न आने के कारण करीब आठ घण्टे तक बाजार खामोश रही । पड़ रही प्रचण्ड गर्मी ने लोगों को बाहर निकलने नहीं दिया । हालत ये रहे कि हरी सब्जियां झुलसकर मुरझा गईं। दुकानदार पानी के छींटे मार मारकर सारा दिन उन्हें हरा रखने का प्रयास करते रहे। टमाटर लाल से पीला हो गया , गुड़ धूप में पिघलकर दुकान में ही बह चला । आधी से ज्यादा दुकानों में दिन भर दुकानदार नहीं रहे। चूंकि खरीददार निकले नहीं इसलिए दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर बगल के सरकारी अस्पताल की छाया में धूप से बचने का प्रयास करते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.