फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचकर रेलवे स्टेशन का घेराव किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मौजूद रहे तो वही उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, सीओ सिटी वीर सिंह सहित बड़ी संख्या में फोर्स बल भी मौजूद रहा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया की उनके एक कार्यकर्ता की समस्या पर पुलिस हीला हवाली कर रहा था जिस पर निर्णय लिया गया था कि दून एक्सप्रेस को जाने नहीं दिया जाएगा जब तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं हो जाता। उनकी समस्या को सुना गया और इस दौरान सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंप कर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपना निर्णय बदल दिया। इस दौरान थाना हथगांव के प्रभारी निरीक्षक के द्वारा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह पूर्व पप्पू के बेटे के खिलाफ फर्जी गुंडा एक्ट की कार्रवाई को तत्काल समाप्त किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई थी जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई वहीं थाना कल्याणपुर के द्वारा प्रभारी निरीक्षक के द्वारा जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल सोनकर के खिलाफ फर्जी मुकदमा किया गया उसे तत्काल समाप्त किए जाने की मांग की गई थाना बिंदकी के प्रभारी निरीक्षक द्वारा किसानों के ऊपर फर्जी मुकदमा कायम किए गए उसे तत्काल समाप्त किए जाने की मांग उठाई गई ग्राम कुन्नू का डेरा में नदिया में बन रहे पुल का तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराया जाने की मांग की गई ग्राम बडोरी में एन एच 2 पर रोड क्रॉसिंग पर कई बार आवेदन देने के बाद भी क्रॉसिंग का कार्य नहीं कराया गया जिसे तत्काल निर्माण कराए जाने की मांग की गई जनपद में विद्युत की सप्लाई 17 घंटे तक सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में ज्ञान सिंह, रामसहाय पटेल, विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, नवल सिंह पटेल, दिनेश शुक्ला, कप्तान सिंह, रिशु सिंह चंदेल, हीरालाल प्रजापति, संतोष द्विवेदी, राकेश सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।