खागा, फतेहपुर। खखरेरु थाना क्षेत्र के कुल्ली मजरे बदनमऊ में सुबह घर के बाहर लगा कूड़े के ढ़ेर से भड़की चिंगारी से बगल में बने कच्चे माकान में आग लग गई। जिससे एक मकान की गृहस्थी जलकर राख हो गई। और ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार आग को काबू किया गया। लेकिन तब तक में लाखों की गृहस्थी का सामान नुकसान हो गया। खागा तहसील क्षेत्र के खखरेरु थाना अंतर्गत कुल्ली मजरे बदनमऊ गांव निवासिनी यासमीन बानों पत्नी स्वरू समशुल हक, के घर के बाहर लगा कूड़े के ढ़ेर से अचानक आग लग गई।आग की खबर सुनते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े। और आग को काबू करने में जुट गए। ग्रामीणों की कड़ी मेहनत से आग को काबू किया।वही ग्रामीणों ने बताया कि आग के गुब्बार व दहकता धुआं देखकर सभी लोग अपने-अपने घरों से बाल्टी डिब्बा लेकर आग को काबू करने में जुट गए थे। और उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड को फोन के माध्यम से सूचित किया गया था।आग बुझ जाने के बाद मौके पर पहुंचा था।वही पीड़िता ने बताया कि पति का देहांत बहुत पहले हो चुका था।मेहनत मजदूरी करके किसी प्रकार से परिवार का भरण-पोषण कर रही थी।बची कुची गृहस्थी भी जल गयी। और उन्होंने बताया कि आग की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस प्रशासन को दे दिया है।वही सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि मौका मुआयना कर लिया गया है।जिसकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज कर सरकार से मिलने वाली दैवी आपदा का लाभ आने पर उपलब्ध करायी जाएंगी।