ईदुल अजहा की नमाज में अमन-चैन के लिए उठे लाखों हाथ

-ईदगाह समेत अन्य मस्जिदों में हुई नमाज, बच्चों में दिखा उत्साह
-सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पीएसी व पुलिस बल

फतेहपुर । जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में ईदुल अजहा का त्योहार मनाते हुए दिन भर कुर्बानियों का दौर चला। ईदगाह के अलावा मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में शिरकत कर नमाज अदा की। देश में शांति और सौहार्द के साथ भाईचारे के लिए दुआ की गई। बाद में एक-दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दिए जाने का सिलसिला जारी रहा। बच्चों में खासा उत्साह रहा। बड़ों को पीछे करते हुए उन्होनें भी गले मिलकर एक दूसरे को बधाईयां दी। ईदुल अजहा के त्योहार के मौके पर सुबह ईदगाह में भारी संख्या में लोग पहुंचे। ईदुल अजहा नमाज की इमामत नायब शहरकाजी हबीबुल इस्लाम ने की। उन्होने मौजूद लोगों को ईद की नमाज पढ़ाई तत्पश्चात देश में अमन-चैन की दुआ की। उन्होनें कहा कि हर पर्व एकता और शांति का संदेश देते हैं इन्हें मिल-जुलकर मनाना चाहिए। मुस्लिम समाज के युवा ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कौम की बदनामी हो। ईमानदारी के रास्ते पर चलें, दूसरों की खिदमत करें। जिससे दूसरे समाज के लोगों के बीच इस्लाम की अच्छी छवि सामने आये। इसी तरह पनी मोहल्ले स्थित बंदगी मियां की मस्जिद में काजी-ए-शहर कारी फरीद उद्दीन कादरी ने मौजूद मुस्लिम समुदाय को ईदुल अजहा की नमाज पढ़ाई। नमाज अदा करने के बाद अभिभावकों संग बच्चों ने ईदगाह में लगे मेले में अपनी मन पसंद चीजों की जमकर खरीददारी की। वहीं पूर्वान्ह आठ बजे के बाद घरों में कुर्बानियों का दौर चला जो देर शाम तक जारी रहा। घरों में पहले सेवइयों का दौर चला और बाद में देर शाम कुर्बानियों के बाद लोगों के घर-घर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से ईदगाह समेत शहर के प्रमुख चैराहों पर पीएसी बल की तैनाती रही। उधर जिलाधिकारी सी. इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने नमाज के दौरान ईदगाह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नगर पालिका परिषद की ओर से लगाये गये कैंप में जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन राजकुमार मौर्या के अलावा सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव चैधरी मंजर यार, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, जगदीश उर्फ जालिम सिंह एडवोकेट, बलिराज उमराव एडवोकेट, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, वीरेंद्र यादव, मो. आजम, नवाब मलिक के अलावा कई सभासदों ने शहरकाजी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला व नायब शहरकाजी हबीबुल इस्लाम समेत अन्य लोगों को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद पेश की। कुल मिलाकर जिले में शांतिपूर्वक माहौल के बीच ईदुल अजहा का पर्व सम्पन्न हो जाने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। वही ईदुल अजहा पर्व के मौके पर जिलाधिकारी सी. इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदयशंकर ने जनपदवासियों को जहां पर्व की बधाई दिया वहीं सुरक्षा व्यवस्था परखने के उद्देश्य से अधिकारियों ने भ्रमण किया। ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए। सोमवार को ईदुल अजहा (बकरीद) पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी. इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहकर ईदगाह रेडइया, आबूनगर/तुरबली का पुरवा, काली मस्जिद पुलिस चैकी के बगल आबूनगर, जामा मस्जिद जीटी रोड आबूनगर चुंगी के पास, टीले वाली मस्जिद इमामगंज, नूरी मस्जिद मुराइन टोला, मुचियानी मस्जिद पनी लल्लू मिया कोठी अमरजाई, चांद शाह तकिया पनी, नूरी मस्जिद कबाड़ी मार्केट, जामा मस्जिद कोतवाली के पास आदि मस्जिदो का जायजा लिया जिसमें सभी व्यस्थाएं सही पायी गयी। जनपद की सभी मस्जिदों में ईदुल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से जिला प्रशासन के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों की उपस्थित में अदा की गई और आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ त्योहार मनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.