फतेहपुर। मून फाउंडेशन के संस्थापक फ़ैज़ान अहमद मून एडवोकेट ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और उन्हें एक पेड़ भेंट किया। इस मुलाकात के दौरान फ़ैज़ान अहमद ने अपने आगामी कार्यक्रम ग्रीन फतेहपुर की जानकारी दी। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें हर घर से एक पेड़ लगाने का अभियान चलाया जाएगा। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन जिलाधिकारी के द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। ग्रीन फतेहपुर कार्यक्रम का उद्देश्य ज़िला फतेहपुर को हरा-भरा और पर्यावरण-संवेदनशील बनाना है। फैजान मून ने बताया कि उन्होंने फतेहपुर को ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प लिया है और इसके तहत पेड़ों की सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।मून फाउंडेशन इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गाँव-गाँव में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी और लोगों को पेड़ लगाने के फायदे और आवश्यकता के बारे में शिक्षित करेगी। श्री मून ने जोर दिया कि यह कार्यक्रम सिर्फ़ पेड़ लगाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह एक निरंतर प्रयास होगा, जो फतेहपुर को हरित और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।