अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन

फतेहपुर। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार फतेहपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह जुलाई 2024 की प्रथम अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह अभियान दिनांक 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलेगा, जिसमें कुल 12 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा । इस अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आईसीडीएस विभाग ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग नगर निगम शहरी विकास विभाग कृषि विभाग पशुपालन विभाग दिव्यांग कल्याण विभाग स्वच्छ भारत मिशन सूचना विभाग खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मिलकर कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को संवेदीकरण तथा माइक्रो प्लान को प्रेषित करना एवं समय से समस्त गतिविधियां संचालित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अनुपस्थित अधिकारियों के अनुपस्थित होने का कारण प्रेषित करने को कहा । अभियान में दिनांक 11 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान का द्वितीय चरण आयोजित होगा, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा साथ मिलकर घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों की सूची आईएलआई रोगियों की सूची टीबी रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची कुपोषित बच्चों की सूची कुष्ठ रोग फाइलेरिया रोग एवं कालाजार रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची को एक कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगे इस अभियान के दौरान आशा बहू द्वारा आभा आईडी भी बनाई जाएगी। इस मौके ए0सी0एम0ओ0, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.