गरीब बेटी की शादी में प्रेस क्लब ने की आर्थिक सहायता

-संगठन के प्रयास से आगे भी होते रहेंगे सामाजिक कार्यरू शमशाद

फतेहपुर। प्रेस क्लब ऑफ यूपी का कुनबा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। पत्रकार साथियों की समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी संगठन कदम बढ़ा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सहयोग से आज गरीब बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग किया गया है। ऐसे ही जनहित के कार्य आगे भी संगठन की ओर से किए जाएंगे। यह बात प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने छिवलहा क्षेत्र के आलमपुर गांव के रहने वाले अब्दुल मजीद की पुत्री के विवाह के लिए सहयोग राशि सौंपते हुए कही। अब्दुल मजीद बेहद गरीब हैं और उनकी बेटी की शादी आगामी चैबीस जून को तय थी। विवाह में आने वाले खर्च के लिए वह बेहद परेशान थे। बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग किए जाने के लिए उन्होने प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद से मुलाकात की। अब्दुल मजीद की दयनीय स्थिति देखते हुए श्री शमशाद ने संगठन के माध्यम से गरीब बेटी की शादी में सहयोग करने की ठानी और संगठन की बैठक करके सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इसकी जानकारी दी। जिस पर सभी ने गरीब बेटी की शादी में सहयोग करने का मन बनाया और थोड़ी-थोड़ी धनराशि एकत्र करके इक्कीस हजार रूपए अब्दुल महीद को सौंपने का काम किया। एकमुश्त इक्कीस हजार रूपए पाकर अब्दुल मजीद ने संगठन का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.