प्रेमनगर, फतेहपुर। बृहस्पतिवार को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर सेमौरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। आज सुबह जंगल शौच क्रिया के लिए गए बृद्ध किसान कन्धई लाल पुत्र स्वर्गीय सुन्दर लाल पासी खेतों के चारों तरफ लगे लोहे की तार में दौड़ रहे बिजली के करंट की चपेट में आ गया। जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। जब इसकी ख़बर गांव वालों को लगी तो लोगों का जमावडा लगना शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी। वहीं परिजनों ने खेत स्वामी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। हालांकि मृतक कन्धई लाल के पुत्र राम कुमार ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे पिता आज सुबह पांच बजे जंगल शौच क्रिया के लिए गए थे। चकरोड के बगल में गांव के ही रहने वाले राम पुत्र बीरेंद्र सिंह अपने खेत के मेडबन्दी में बल्ली गाड़कर तार बांध रखा है और उसमें बिजली का करंट दौड़ा रखा हुआ है। अचानक मेरे पिता का हाथ तार पर जा लगा। जिसकी वज़ह से मेरे पिता की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं शिकायती पात्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थला पर पहुंच गयी। पुलिस ने परिजनों से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही तभी गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और पुलिस को शव देने से मना कर दिया। परिजनों ने पुलिस से खेत स्वामी को तत्काल पकड़कर कानूनी कार्रवाई करने की बात पर अड़े रहे। लेकिन पुलिस द्वारा परिजनों को हर संभव मदद दिलाने व खेत स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देने की बात कही। इसके बावजूद भी परिजन खेत स्वामी की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया।