नीट परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

-शिक्षा मंत्री से इस्तीफा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

फतेहपुर। नीट प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक व कई प्रकार की अनियमितताओं के साथ अनुचित साधनों के प्रयोग को लेकर जनपद के कांग्रेसियों ने राष्ट्र पति को संबोधित एक ज्ञापान जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा शाशित राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात हरियाणा में नीट परीछा से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है जिससे पूरी परीछा ही दोषपूर्ण है। जिससे लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है। कई छात्रों ने आत्महत्या तक कर ली है। कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरछित करने का वादा किया था। अब कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि एनटीए से कराई गई सभी परीछाओं को रद्द कर सी बी आई द्वारा जांच कराई जाए एवं युवाओं का भविष्य बरबाद करने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्य वाही की जाए। ज्ञापन में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर देश के शिक्षा मंत्री के इस्तीफा की भी मांग की गई। पत्रकारों से बात करते हुए जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि भाजपा सरकार का पूरा अमला ही भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब चुका है एवं मोदी जी अपने पद को बचाए रखने के लिए सब कुछ आंख मूंद कर सहने को तैयार हैं एवं उनको देश के युवाओं के भविष्य या जनता के दर्द से कोई सरोकार नहीं है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि देश में शिक्षा व रोजगार के साथ मजाक किया जा रहा है सब कुछ अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है ऐसे में मोदी जी को नैतिकता के आधार पर यह कहकर कि हम सरकार चलाने में अशक्छम हैं इस्तीफा दे देना चाहिए। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से निर्मल तिवारी, महेश द्विवेदी, सुधाकर अवस्थी, मणि प्रकाश दुबे, आरिफ गुड्डा, देवी प्रकाश दुबे, राजन तिवारी, आशीष गौड़, मोहसिन खान, शतोष कुमारी शुक्ला, हेमलता पटेल, आंनद सिंह गौतम, अभिषेक प्रताप सिंह, फूल सिंह, सैयद सहाब अली, चन्द्र प्रकाश लोधी, अभय शुक्ला, अब्दुल हफीज, प्रमोद तिवारी आदि के साथ सैकड़ो कार्य कार्य मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.