भाकियू ने दोषी अधिकारियों को दंडित करने की उठाई मांग
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक की मासिक बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने किया। इस दौरान खागा कोतवाली के पाई गांव के रवि करण सिंह उर्फ मक्खन सिंह को चकबंदी विभाग और खागा उप जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में अपमानित करने पर आत्महत्या करने से बैठक में निर्णय लिया गया कि दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को दंडित किया जाए नहीं तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही मांग की गई की असोथर में सुजातपुर माइनर में पानी दिया जाए और 28 जून को विद्युत, पीडब्ल्यूडी,ब्लॉक संबंधी समस्याओं को लेकर बहुआ ब्लॉक में किसान पंचायत की जाएगी। साथ ही साथ गांव गांव संगठन को मजबूत करने की भी रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चैहान, प्रीतम सिंह, छोटे सिंह, डॉक्टर लल्लन, महेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता, मोहम्मद आजम, बाबू सिंह, उमेश सिंह, उत्तम द्विवेदी, चंद्रभान सिंह, सोनू सिंह, प्रमोद सिंह, राधेश्याम पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।