कबीर साहेब के जन्मोत्सव पर विचार गोष्ठी एवं भंडारे का आयोजन

फतेहपुर। संत शिरोमणि सदगुरु कबीर साहेब के जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को मां भुइया देवी सेवा ट्रस्ट के द्वारा मुराइन टोला में विचार गोष्ठी एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्तों ने कबीर साहेब के भजन कीर्तन किए। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में हजारों लोगों ने पहुँच कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य ट्रस्टी राम खेलावन ने बताया कि कबीरदास जी न सिर्फ एक संत थे बल्कि वे एक विचारक और समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए कई दोहे और कविताओं की रचना की। कबीर दास जी हिंदी साहित्य के ऐसे कवि थे, जिन्होंने समाज में फैले आडंबरों को अपनी लेखनी के जरिए उस पर कुठाराघात किया था। इस मौके पर सुरेश कुमार बाबूराम कन्हैया लाल अभय राज सिंह सुरेश चंद्र प्रशांत कुमार आकाश समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.