फतेहपुर। विश्व ड्रग दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय मधुपुरी में राबिन आर्य एक्साइज इंस्पेक्टर के द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ एवम् अवैध तस्करी के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया जो ड्रग्स को ना कहें एवम् जीवन को हा कहे पर आधारित था। नशीली दवाओं का सेवन न करने एवम् अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूक रहने हेतु प्रतिज्ञा दिलाई तथा छात्र एवं छात्राओं से परिचर्चा कर बच्चों की शंकाओं का निवारण किया। तत्पश्चात केंद्रीय विद्यालय मधुपुरी के प्राचार्य रामलाल मीणा ने नशीली दवाओं से होने वाले सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक पतन पर चर्चा की।इस कार्यक्रम में समस्त अध्यापकों के साथ-साथ छात्र छात्राएं भी उपस्थित थे। जिसके अंतर्गत समस्त विद्यार्थियों को ड्रग्स एवं नशीली दवाओं के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव पर चर्चा की गई।