– इस दौरान जिलाधिकारी ने भूमि पूजन कर किया दीप प्रज्ज्वलित
– महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए सशक्त करने की वकालत करती रहीं जिलाधिकारी
– धाता ब्लॉक के बीडीओ अजय तिवारी की पहल का असर दिखता आ रहा नजर
फतेहपुर। तहसील खागा अंतर्गत ब्लॉक धाता के ग्राम पंचायत आलमपुर गेरिया में न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की खाद्य प्रसंस्करण इकाई के निर्माण का जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त बनाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने डीसीएनआरएलएम से कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाय जिससे महिलाएं आगे बढ़ सके व हुनर पाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें और सरकार द्वारा अनुदान साथ ही प्रशिक्षण देकर उनकी मदद भी की जाय। उन्होंने कहा कि महिलाओ के पास इच्छाशक्ति/कार्य करने की मंशा होना चाहिए तभी सशक्त बन सकेगी। शासन की मंशा है कि महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है, के लिए महिलाओं के आमदनी का जरिया बढ़ाना होगा जिससे कि अपने विकास के साथ ही अपने परिवार का भी विकास कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला सकें। उन्होंने महिलाओ को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक भी किया और कहा कि महिलाओं के विकास के बिना समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने प्रगतिशील कृषकों यथा मोतीलाल, भोला द्विवेदी, सुनील, राजेन्द्र, उदय नारायण मिश्रा, अनिल द्विवेदी, रामनरेश मिश्रा, सूरजकली, अविनाश त्रिवेदी, उदय सिंह, अमरेंद्र नाथ दीक्षित, विनोद कुमार को अंगवस्त्र, शील्ड देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया और कहा कि इच्छुक कृषकों को अपने साथ जोड़कर उन्नतशील कृषक बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के पदाधिकारियों से कहा कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई (प्रोसेसिंग यूनिट) में नव युवक एवं नवयुवतियों व महिलाओं को प्रशिक्षित कर गांव के लोगों को ही रोजगार देने के साथ ही प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार किए जाने वाले उत्पाद को क्षेत्रीय कृषकों से ही कच्चा उत्पाद खरीदें। कृषकों को अच्छी पैकेजिंग के बारे में व बाजार में उत्पाद का सही मूल्य दिलाने का प्रशिक्षण/जानकारी दें साथ ही इस गांव को विकसित और जीडीपी बढ़ाने में मदद करें। कार्यक्रम में न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियो को अंगवस्त्र, शील्ड व मिलेट्स से बने उत्पाद देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह आलमपुर गेरिया की बीसी सखी रोशनी देवी, मां सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम उकाथू की बीसी सखी हेमलता ने अपनी कहानी अपनी जुबानी से बताया कि हम स्वयं सहायता समूह से जुड़कर बीसी सखी का कार्य कर नागरिकों की बैंकिंग सेवाओं में उनकी सहायता कर महीने में कमीशन से लगभग आठ से दस हजार रुपए तक की आमदनी हो जाती है, जिससे हम लोगों को समाज सेवा के साथ ही सम्मान भी मिलता है। बताना जरूरी है कि विकास खण्ड धाता के खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) अजय तिवारी ने महिलाओं के रोजगार और स्वावलंबन के साथ ही युवाओं को भी प्रेरित करते नजर आते हैं जिसका बड़ा परिणाम ये है कि रोजगार के क्षेत्र महिला एवं युवा नजर आते दिख रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप जिलाधिकारी खागा, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी, डीसीएनआरएलएम, खण्ड विकास अधिकारी धाता, न्यूट्रेलिस कृषक उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के पदाधिकारी सीईओ प्रदीप द्विवेदी, आर0डी0 हेड न्यूट्रलाइज एग्रो फूड्स डॉ० विजया त्रिपाठी, विप्रो के आई0टी0 सेक्टर रिजवान मिर्जा, हिमांशु सहित भारी संख्या में कृषक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रही हैं।