शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने पर अटेवा ने जताई खुशी

 

-अटेवा पेंशन बचाओ मंच 15 जुलाई से चलाएगा सदस्यता अभियान
फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक जिला संयोजक निधान सिंह के अध्यक्षता में विद्या निकेतन इंटर कॉलेज रानी कॉलोनी में संपन्न हुई । बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 28 मार्च 2005 तक के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प देने पर खुशी जाहिर की गई। तत्पश्चात अटेवा उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। देवेन्द्र पाण्डेय (कोषाध्यक्ष) ने कहा कि हमारा यह संकल्प है कि गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी सदस्यता अभियान में प्रदेश में नंबर वन की पोजीशन में रहेंगे । संगठन मंत्री मुकेश मौर्य ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय साथियों को संगठन में जोड़ेंगे तथा संगठन की भावना अनुरुप काम न करने वाले साथियों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । बाबूलाल पाल( अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ ) ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन बहाली के लिए वोट फॉर ओ पी एस अभियान जारी रखेगा। संदीप यादव तहसील प्रभारी सदर ने कहा कि मुद्दे को जन आंदोलन बनाना है इसके लिए हमें प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।जिला संयोजक निधान सिंह ने अटेवा द्वारा आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की। जिसमें सर्वप्रथम जुलाई माह में सभी ब्लॉकों में बैठक बुलाकर के पुरानी पेंशन से आच्छादित किए गए शिक्षकों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा और 15 जुलाई से 15 सितंबर तक सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 1 अगस्त से 9 अगस्त के बीच ब्लॉक मुख्यालयों में पुरानी पेंशन जरूरी क्यों ?इसके लिए गोष्ठी एवं एनपीएस स्वाहा यज्ञ किया जाएगा जो तीनों तहसीलों में अलग-अलग तारीखों में संपन्न होगा। यह कार्यक्रम सभी ब्लॉक मुख्यालय में पंचायती राज विभाग के अगुवाई में संपन्न किया जाएगा। उसके बाद जिले में नवनिर्वाचित सांसदों को ज्ञापन दिया जाएगा और जनवरी-फरवरी में लखनऊ में एक जोरदार प्रदर्शन करने की रणनीति प्रदेश नेतृत्व के द्वारा तैयार की गई है। संगठन के सभी कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़- चढ़कर भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विजयीपुर ब्लाक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह की विदाई की गई जो अंतर्जनपदीय ट्रांसफर के तहत कौशांबी स्थानांतरित हो गए है। विजयीपुर ब्लॉक संयोजक की जिम्मेदारी नीरज उत्तम को दी गई। साथ ही ब्लॉक महामंत्री मोहम्मद हसन एवं कोषाध्यक्ष के रूप में पुष्कर मिश्रा को जिम्मेदारी सौंप गई। तहसील प्रभारी खागा के रूप में राजीव कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में महेन्द्र मौर्य असफिया मजहर, अंजू सिंह, राजकुमारी, विमर्श कुमारी, गीता, किरन, शोभा मौर्य, अन्नपूर्णा मौर्य, विजय रत्ना, प्रीति श्रीवास्तव, शशि सोनकर, अर्चना, रीना, अनुराधा, ऊषा रानी, शैलेंद्र अवस्थी, सुरेश सचान, समर जहाँ, रवि प्रकाश साहू, दीपक बीरेंद्र गौतम, स्वदेश प्रसाद, सत्यम गुप्ता, लाल चन्द्र मौर्य, जय प्रकाश कृष्ण मोहन पाण्डेय, प्रवीण उत्तम, दीपक कुमार विपिन कुमार श्रीवास्तव अनिल सविता आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.