मूसलाधार बारिश होने के बाद जगह-जगह जलभराव

फतेहपुर। मूसलाधार बारिश होने के बाद जगह-जगह पानी भर जाने से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं कई सरकारी कार्यालय परिसर में भी पानी भर गया। जिससे कर्मचारियों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसमें जिला बचत कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, आईटीआई, सीओ सिटी कार्यालय सहित तमाम अन्य कार्यालय में जल भराव हुआ। इस दौरान राधा नगर में निचले स्थल में बने मकानों के अंदर पानी भर गया जिससे तमाम वहां के रहने वाले लोगों ने घर के अंदर से पानी को बाहर निकला। हालांकि तपिश भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। जिससे लोग काफी दिनों से मूसलाधार बारिश होने के लिए प्रार्थना भी ईश्वर से कर रहे थे और जब मूसलाधार बारिश हुई तो लोगों ने राहत की सांस लिया। सूत्र बताते हैं की इस बार बारिश ठीक-ठाक होगी और अगर यह बारिश एक दिन होने के बाद निकल गई तो उमस के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा और बीमारियां पैर पसारने लगेगी। लोगों का मानना है कि कम से कम दो-चार दिन लगातार बारिश हो ताकि उमश समाप्त हो सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.