दोसर बैश्य सह समिति का हुआ बिस्तार नगर अध्यक्ष बने अश्वनी गुप्ता

 

-जिला पधाकरियो ने पटका पहना कर माला पहना क्र किया स्वागत
फतहेपुर। भारतीय दोसर बैश्य महासमिति की एक बैठक बिन्दकी कस्बे के एक गेस्ट हॉउस में जिलाध्यक्ष नारायण बाबू गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। अध्यक्षता करते हुए नारायण बाबू ने कहा की समाज को संगठित करने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है। बिन्दकी कस्बे में दोसर बैश्य परिवारों की संख्या बहुत अधिक है ऐसे में बिन्दकी में संगठन की अति आवश्यकता थी, सर्व सम्मति से बिन्दकी नगर के प्रठिस्तित ब्यापारी और जन-जन के प्रिय अश्वनी गुप्ता को नगर अश्यक्ष का दाइत्व सौपा गया। बैठक में मुख्या अतिथि के रूप में उपस्थित महासमिति के रास्टीय वरि० उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा की जिस समाज का कोई नेता नहीं होता है, वह समाज संगठित मही होता है। बिना संगठित हुए कोई भी चीज नहीं प्राप्त की जा सकती है, उन्होंने कहा की अश्वनी जी अपना दायित्व अच्छे ढंग से निर्वहन करेंगे ऐसी उनकी सुभकामनाये है। नव मनोनीत अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा की संगठन ने जो दायित्व मुझे सौपा है उसको वह निष्ठा पूर्वक निभाएंगे तथा अपने सहयोगियों व वरिष्ठ जानो का सहयोग व आशीर्वाद लेकर समाज को संगठित करने में अपना योगदान देंगे। बैठक का कुशल संचालन राम जी गुप्ता व गोर लाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नन्द किशोर गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, सुशील गुप्ता (फौजी), घनश्याम गुप्ता, हुमंशु, ऋतुराज, मंगल सेन गुप्ता, रामजी गुप्ता, गोरेलाल, चंद्रेश, कुलदीप गुप्ता, सुनील गुप्ता, सूर्य कुमार, विनय कुमार, प्रतीक, राजेश कुमार, हरिशंकर, प्रभात गुप्ता, विकाश, संतोष, अक्षय गुप्ता, भुवन गुप्ता, अमर गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, सुरेश गुप्ता, अतुल, आमोद गुप्ता, रजत कुमार, मयंक, ओम हरी गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.