-हरे पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए संदेश दिया
फतहेपुर। पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण का अभियान निरंतर जुलाई माह से प्रारंभ किया गया है वही विजयीपुर क्षेत्र के अंतर्गत माधव उपवन रपट नरैनी रोड विजयीपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उमेश सिंह तोमर फूड मर्चेंट एसोसिएशन कानपुर वह विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम खागा अजय कुमार पांडे को वस्त्र अंग पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होते हैं। वृक्ष हमारे जीवन का आधार है उनकी सुरक्षा हमाराकर्तव्य है। उनको स्वच्छ भी बनाते हैं। पर्यावरण प्रदूषण के लिए हम सभी जिम्मेवार हैं। दूषित पर्यावरण से कई खतरनाक बीमारियां पैदा होती हैं, जिसे रोकने की जरूरत है। लोगों को हरे पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने के लिए संदेश दिया गया और अपील भी की गई। पौधारोपण के दौरान सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। पीपल, बरगद ,हरसंकरी के पौधे रोपित किया। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार पाण्डेय, उमेश सिंह तोमर,प्राणेश त्रिपाठी, राकेशा नन्द, विनय शर्मा, निराकुश मौर्य, के के सिंह ,महेंद्र शर्मा, चंद्र भान भारती, रन्नो देवी, अंकित सिंह, रोहित, मोहित, राजू, अनिल आदि लोग उपस्थित रहेंगे।