बैक फुट पर लौटे दारोगाओं ने 4 दहसतगर्दों व लुटेरों को दबोचा।

बैक फुट पर लौटे दारोगाओं ने 4 दहसतगर्दों व लुटेरों को दबोचा।

कोतवाली पुलिस ने 4 लुटेरों को अवैध पिस्टल व सोने की चैन तथा नगदी के साथ किया गिरफ्तार

रायबरेली सदर कोतवाली पुलिस ने दबोचे चार लुटरे सहर में पर हो रही फायरिंग,चैन स्नेचिंग, व अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जैसा कि बीते कुछ दिनों के लिए कोतवाली पुलिस टीम के बैक फुट हुए तेज तर्रार दारोगाओं दोबारा से वापसी होते ही एक बार फिर अपराधियों की नाक में नकेल व हाथों में हथकड़ी डालने की कवायद शुरू दी है।गौरतलब है कि जहाँ उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक बार फिर बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों की हाल ही में मीटिंग बुलाकर पेच कसते हुए शख्ती दिखाई और कहा जल्द से जल्द गुंडे, माफियाओं, लुटेरों, अपराधियों की लिस्ट दी जाए जिससे चिन्हित कर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके इसी निर्देशन के चलते रायबरेली पुलिस अधीक्षक ने चहुँ ओर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी हैऔर साथ उन थानेदारों को भी सख्त हिदायत दी गई जो अपने कार्यो में लापरवाही करते है। बताते चलें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपने उच्चाधिकारियों में जिस तरह से अच्छे कार्यों के चलते अतुल कुमार सिंह ने दर्जनों गुड़वारकों से अपनी छवि बरकार कर रखी है।और अपने मातहतों को भी बताते रहते हैं कि किसी भी शिकायत पर शिथिलता नही बरती जानी चाहिए और समय से लोगो की परेशानी से निजात दिलाया जाए बात करते सदर कोतवाली पुलिस के उन दो सस्पेंड हुए दारोगाओं देवेंद्र कुमार अवस्थी, प्रवीर गौतम , की जिन्होंने कोतवाली थाने में दोबारा से वापसी ले लिया जिसके चलते अपनी छवि को बरकरार रखने के लिए आज दिनांक 15/ 6/2019 को प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह द्वारा गठित टीम में इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज उमेश यादव, किला चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह,एसआई प्रवीर गौतम एस आई देवेंद्र अवस्थी ,उप निरीक्षक मान सिंह हमराही मनीष यादव व कांस्टेबल राहुल पाल द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण चल रहा था कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि नेहरू नगर में रेलवे क्रॉसिंग पर वंचित चल रहे कुछ आपराधिक किस्म के लोग किसी घटना को कारित करने के लिए खड़े हुए हैं। जो सहर में अवैध तमंचा कट्टों,पिस्टल, व अपराधों के बल पर आम जनता में अपनी धाक जमाने वाले निलेश सिंह अतुल सिंह उर्फ दारा यादव व उसके साथ दो लड़के और जिनके पास नाजायज असलहा भी हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस को देख चारों भागने लगे लेकिन पुलिस की सतर्कता से दौड़ाकर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों में निलय सिंह चौहान पुत्र बजरंगबली सिंह मूल निवासी बृजेंद्र नगर थाना लालगंज जो सुभाष नगर थाना कोतवाली में बताया और जब उसकी तलाशी ली गई तो सोने की चैन व 200 रुपए बरामद किए गए और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो सभी की घटनाओं को उगल दिया और 25/4/2019 को बस स्टैंड पर करीब डेढ़ बजे एक वेक्ति ऑटो से झोले में जो दो लाख रुपये लेकर जा रहा था उसको भी छीनना कबूल किया।व 8/06/219को मंजीत सिंह के साथ गुरुबाकगंज ग्राम ओनई पहाड़पुर में एक वेक्ति के घर जाकर मारपीट व लूटपाट किया था जिसमे मंजीत ने 40 हजार रुपए दिया जिसमे से साथ गए आकाश को ₹3000 व दारा को ₹3000 दिए गए थे ।
पकड़े गए दूसरे अपराधी अतुल यादव उर्फ दारा यादव पुत्र राकेश कुमार निवासी बिनोहरा पूरे टिकरा बाजार थाना भदोखर के पास से 5 हजार रुपये,व कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए तीसरे आरोपी आकाश सिंह, पुत्र उदय सिंह, निवासी जलालपुर थाना जगतपुर, स्थाई पता सम्राट नगर गोराबाजार, के पास से पिस्टल व 32 बोर की दो कारतूस बरामद किया गया है । जिनको पुलिस द्वारा संबंधित मुकदमा संख्या 433/19धारा356,379,411,
आई पी सी व बरामद रुपए 4 हजार,344/19धारा397,411,IPC व बरामद 6 हजार,214/19 धारा147,148,149,452,307,392,323,504,427,IPC बरामद पिस्टल तथागत धाराओं दर्ज मामलों में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है वह गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर पहले से अन्य थानों भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.