फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष अमृतलाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा की अगर शिविर लगाकर ठगी पीड़ितों की जमा राशि का भुगतान 31 जुलाई तक ना हुआ तो 31 जुलाई से राजधानी दिल्ली जंतर मंतर समेत संपूर्ण राज्य में अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व शासन प्रशासन की होगी। इन लोगों ने कहा कि पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं। सर्वसम्मत से 2019 में अनियमित जमा योजनाएं बंदी कानून 2019 वर्ष एक्ट 2019 बनाकर ठग कंपनी एवं ठग सोसाइटी में डूबी हुई जमा राशि को पीड़ित आवेदक को 180 दिन में दो से तीन गुना वापस दिलाने का कानून अधिकार दिया गया था। लेकिन बावजूद इसके अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।जिससे जमा धन की वापसी हेतु लगातार यह लोग मांग कर रहे हैं और अब आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। जिसके तहत 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना करने के लिए लोग मजबूर होंगे। इस अवसर पर राकेश कुमार साहू, चंद्रशेखर प्रजापति, गंगा प्रसाद, इंद्रपाल, रामधनी, राम अवतार, राजकुमार, जगदीश, शिव मोहन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।