मोहर्रम पर्व को अमन शांति से मनाएंः एसडीएम

प्रेमनगर, फतेहपुर। मंगलवार को सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में खागा उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी क्षेत्र के ताजियादार, ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोग मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए खागा उपजिलाधिकारी अजय कुमार पाण्डे ने सभी ताजियादरों से कहा कि आप लोग अपने पर्व को अमन शांति के साथ मनाएं। किसी भी तरह की लापरवाही हरगिज बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बैठक में आए सभी ताजियादारों से उनकी समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि अगर किसी भी ताजियादार को पर्व में कोई दिक्कत व परेशानी हो तो अवगत कराएं ताकि संबंधित विभाग को निर्देशित कर समस्या का निस्तारण कराया जा सके। वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 46 ताजिया हैं। सभी लोगों से समस्या को लेकर पूछा गया लेकिन किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। बिजली की तारों को लेकर संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सभी ताजियादारो से पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसक घटनाओं से बचने का प्रयास करें। अगर पर्व में कोई शरारत करता है तो तुरंत अवगत कराएं। इस मौके पर ताज आब्दी, अहमद रजा, मोहम्मद अब्बास, कासिम हुसैन, अरशद रजा, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद अरमान, गुलाम नबी, लल्लू बाबा, मोहम्मद फैजान, दिलदार हुसैन, काजीपुर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद उमर, मोहम्मदपुर गौती ग्राम प्रधान मोहम्मद कफील, रामपुर ग्राम प्रधान मोहम्मद अनवर, शोहदमऊ ग्राम प्रधान, ऐराया सादात ग्राम प्रधान फरमानुल हक सहित कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.