राज्यमंत्री ने किया शीतगृहो का औचक निरीक्षण

 

फतेहपुर। दिनेश प्रताप सिंह, राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात, उ०प्र० द्वारा जनपद में स्थापित निजी शीतगृहों (मे दुर्गा एण्ड सन्स एम्पायर प्रा०लि० अहमदपुर फतेहपुर, मे रस्तोगी आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज, माहपुर पक्का तालाब फतेहपुर, मे० फतेहपुर कोल्ड स्टोरेज, अल्लीपुर जी०टी० रोड, फतेहपुर एवं मे० रामरजी आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा० लि० सौरा मलवा फतेहपुर) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण मे राज्य मंत्री द्वारा शीतगृह स्वामी/प्रबन्धकों को कृषकों को प्रेरित करते हुए तीव्र गति से निकासी कराये जाने, जिन शीतगृहों में गत वर्ष के सापेक्ष कम निकासी की गयी है, उक्त शीतगृहों को नोटिस जारी करते हुए तीव्र गति से निकासी करने, शीतगृहों में स्थापित सुरक्षा सयन्त्रों के ट्रायल करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक को निर्देश दिये कि जनपद के कृषकों को ट्रॉन्सपोर्ट में अनुदान से आच्छादित कराये एवं सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना शीतगृहों में करायी जाये। इस अवसर पर कृष्ण मोहन चैधरी (उप निदेशक, उद्यान प्रयागराज मण्डल प्रयागराज) डा० रमेश पाठक (जिला उद्यान अधिकारी, फतेहपुर), धर्मेन्द्र सिंह (स०उ०नि०/शीतगृह प्रभारी) एवं शीतगृह स्वामी उपस्थित रहें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.