फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चैहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें कहा की 2 जुलाई को वाराणसी में कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जो पांच बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री तथा पिछले तीन बार से वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े हैं और कड़ी टक्कर दिया था साथ ही उनके निर्णय के खिलाफ जनहित में निरंतर आंदोलन करते रहते हैं। जिससे कुछ भाजपा कार्यकर्ता जिनकी संख्या लगभग दो दर्जन थी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पुतले को लेकर जलाने के लिए अजय राय के आवास के सामने जा रहे थे जिससे पुलिस प्रशासन ने आवास के कुछ दूर पर रोक दिया। जिस पर उन लोगों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पुतले को जलाने का कार्य किया उस समय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पार्टी के संगठनात्मक कार्यों के कारण घर पर नहीं थे जनपद से बाहर थे घर पर उनकी पत्नी रीना राय, दो पुत्रियाँ तथा दो पुत्र थे। इस घटना के कारण अजय राय का पूरा परिवार डरा एवं सहमा हुआ है। इन लोगों ने निवेदन किया की उन तथाकथित लोगों के ऊपर विधिक कार्रवाई करवाते हुए चिन्हित कर मुकदमा कायम कराया जाए तथा अजय राय के परिवार को सुरक्षा प्रदान करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में शहर अध्यक्ष आरिफ़ गुड्डा, राजेंद्र शुक्ला, राजन तिवारी, आनंद सिंह, आशीष गौड़, ओमप्रकाश, बशीर अहमद, मोईन राइन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।