मेले में बाइक चोरी वह बंदूक चला कर दहशत फैलाने वाले युवको को भेजा जेल।
नगर में वारदातों को लेकर पुलिस को मिली कामयाबी
पलिया कलां खीरी रविवार की रात शहर के रामलीला मेला मैदान में चल रही नुमाइश के दौरान बाइक चोरी करने को हुए विवाद में पकड़े जाने के बाद विवाद शुरु हो गया। बताया जाता है कि आरोपी की ओर से कुछ देर में दर्जनों युवक मौके पर आ पहुंचे। भीड़ से अपने आप को बचाने के लिए आरोपी ने हवाई फायर शुरु कर दी। हवाई फायर होते ही मेले में भगदड़ मच गई और आरोपी फिल्मी स्टाइल में भीड़ के बीच फायर करता हुआ फरार हो गया।वही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और उसकी पहचान कर ली गई। वही पलिया के क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 12/6/19 को संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक पलिया ने मुखबिर की सूचना पर मिली जानकारी में पता चला है कि संदिग्ध व्यक्ति प्राइवेट बस अड्डे पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मैं फोर्स के घेराबंदी करते हुए साहस का परिचय देते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें पकड़े गए मुलजिम के नाम (2) मोहसीन उर्फ गोंजी (3) मशहूर अली उर्फ राजू (4) शोएब अंसारी को पकड़ कर तलाशी के दौरान उनके पास असलाह कारतूस व एक आदत मोटरसाइकिल बरामद किया गया जिस के संबंध में थाना पलिया में मु0अ0सं0 158/18। धारा 307/352/147/148/149/379/ भादवि0 व 7सीएलए एक्ट पंजीकृत था
वहीं बरामदगी में एक अंदर मोटरसाइकिल हीरो होंडा nxg
यूपी 31 एम 7943 भी बरामद की
वहीं पकड़े गए व्यक्तियों के नाम अपराधिक इतिहास में पहले से ही दर्ज थे जिसमें जीशान उर्फ बाबू अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा व कारतूस मु0अ0सं0 160/19 धारा 3/25 अमर्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा