पानी को बचाया जा सकता है किंतु बनाया नहीं जा सकता, योगेश पांडे

फतेहपुर । विकासखंड देवमई में चयनित संस्था एक्शन फार रूरल डेवलपमेंट द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जला पूर्ति विभाग जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छ पानी व साफ सफाई के विषय में जागरूक किया गया राज्य प्रशिक्षक योगेश पांडे द्वारा बताया गया की विकास खंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत व राजस्व ग्राम पंचायत में जाकर हमारी टीमे 13 गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी जिसमें समस्त राजस्व ग्राम पंचायत में नियुक्त जल सखियों को एफटी के किट उपलब्ध करवाया जाएगा तथा संस्था प्रशिक्षक द्वारा पानी की जांच व वाकमिस पोर्टल में अपलोड करना बताया जाएगा फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से जल जांच करना सिखाया जाएगा विभिन्न रंगों के माध्यम से सामाजिक मानचित्र बनाकर लोगों को साफ सफाई तथा स्वच्छ पानी पीने के विषय में लोगों को जागरूक किया जाएगा आईईसी मटेरियल वितरण तथा पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम की प्रदर्शनी के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा जल प्रबंधन समिति की बैठक, वाल पेंटिंग मात्र समूह क्षमता वृद्धि कार्यक्रम, चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर विकासखंड अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई एवं इस कार्यक्रम में विकासखंड अधिकारी राहुल मिश्रा, जे बीडिओ संजय गुप्ता, एडीओ पंचायत दिनेश कुमार सिंह, एडीओ सहकारिता हर्ष यादव, ऑडियो आईएसबी अरविंद कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीमों को ग्राम पंचायत जाने के लिए रवाना किया गया, तथा इस कार्यक्रम में डीपीसी सरताज अनवर, एडीपीसी सोनू कुमार, शादाब, अनवर, पंकज यादव, एडिटर विजय कुमार, एडिटर योगेंद्र सिंह यादव, अजीम, ज्ञानेश पांडे, योगिता सिंह, अरविंद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.