नगर पंचायत में पौधे रोपित कर ली गई शपथ

-पर्यावरण और पौधों के संरक्षण पर आयोजित हुई गोष्ठी

किशनपुर, संवाददाता। क्षेत्र के नगर पंचायत किशनपुर में गुरुवार को वन क्षेत्राधिकार की मौजूदगी में पौधे रोपित कर पौधों को संरक्षित करने की शपथ ली गई। शासन द्वारा चलाए जा रहे पौधा रोपण जन आंदोलन के तहत गुरुवार को नगर पंचायत किशनपुर में अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनकर और वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मौजूद सभासद सफाईकर्मी वन कर्मचारियों एवं समाजसेवियों ने एक-एक पौधे रोपित कर पौधों को संरक्षित करने की शपथ ली जिसके बाद पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां पर हरे वृक्षों को न काटने व पीपल बरगद कनेर आदि वृक्षो का जीवन में महत्व को समझाया गया और सभी से एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील की गई इस मौके पर वन क्षेत्राधिकार विवेक शुक्ला, चेयरमैन सुरेंद्र सोनकर, वन दरोगा अनूप शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद से आशुतोष अग्रवाल, सभासद पुष्पा सोनकर, राजेश कुमार, शिवा प्रकाश सोनकर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.