बिन्दकी, फतेहपुर। मलवा विकास खंड के संदीपनी पब्लिक स्कूल अदमापुर कोरसम में वन विभाग बिंदकी रेंज के द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे धरा की हरीतिमा को बचाए रखने के लिए पौधरोपण कर जागरूक किया गया। वही क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एस विष्ट ने कहा की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वन विभाग का बढ़ाया हुआ कदम तभी सार्थक होगा जब हम सब लोग मिलकर वृक्षों के कटान को रोकेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करने का काम करेंगे तभी पर्यावरण को सुद्ध रख पाएंगे । निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम सुमित कक्षा 11, द्वितीय प्रज्वलिता बाजपेई कक्षा 9 व तृतीय कक्षा 9 की खुशी व सांत्वना रही जिन्हे पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर विभिन्न प्रजातियों के पाँच पौधे रोपित किये गए। मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख पति शशी रमनजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, लालू सिंह, वन दरोगा श्रवण कुमार शुक्ला, वन दरोगा रविंद्र कुमार, महेंद्र प्रताप सोनकर, विवेक कुमार आदि रहे।