-सब्जियों में टमाटर के भाव ने मारा शतक
औंग फतेहपुर। शनिवार को स्थानीय बाजार में सब्जियों के दाम इस कदर बढ़े कि दुकानों में खरीददारों की भीड़ गायब रही, छुटपुट दुकानदारी के साथ बाजार के करीब दस घण्टे पार हो गए लेकिन दुकानों की आधी सब्जी भी नहीं बिकी। बाजार में अच्छे टमाटर का दाम एक सौ रुपए से लेकर 120 रुपए प्रति किलोग्रम रहा। सिर्फ टमाटर के बढ़ते दाम के कारण खरीददारों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली। बीते दिनों पड़ी भयानक गर्मी के चलते क्षेत्र में खेती किसानी का स्तर करीब करीब शून्य रहा । सब्जियां जब खेतों से गायब हुई तो बाहर आयातित सब्जियों के भाव इतने बढ़े कि आम जनता से सब्जियों की दूरी बढ़ गई।