फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ0 दीप गौतम के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि तमिलनाडु स्टेट के प्रदेश अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को शाम कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके आवास के बाहर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसका बहुजन समाज पार्टी फतेहपुर यूनिट विरोध करती है तथा सरकार से मांग करती है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा सुनाई जाए जिससे इस तरह के अपराध करने वाले व्यक्ति भविष्य में अपराध करने की कोशिश ना कर सके। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में क्वार्डीनेटर राजू गौतम, मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, अशोक कोरी, मनोज गौतम, नीरज पासी, गाजी अब्दुल रहमान गनी, नरेश पासवान, ललित गौतम, महेश मिश्रा, एहसान अहमद, बराती लाल, वकील अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।