डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

फतेहपुर। शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता से निस्तारण के उद्देश्य से माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सी.इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मलवा थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुना एवं मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद सम्बंधित जो भी शिकायतें हैं, का निस्तारण आवश्यकतानुसार राजस्व टीम व पुलिस बल सयुंक्त रूप से करे साथ ही यदि कोई शिकायत की पुनरावृति हो रही है तो उसका निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य कराने के निर्देश सम्बंधितो को दिये।उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि आपके क्षेत्रों में प्रार्थना पत्र के अलावा जो भी समस्याएं हैं, उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाय। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पायी गयी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आज थाना मलवा में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों से कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 08 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार-बिन्दकी, सदर, थानाध्यक्ष मलवा, राजस्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.