फतेहपुर। जहानाबाद थाना व कस्बा के मोहल्ला काजी टोला समीप हाजी जी के प्लाट में किराए की जमीन लेकर बर्तन बनाने का कारखाना डालकर मिट्टी के अनेक प्रकार के बर्तनों को बनाकर सप्लाई करने का काम कर रहे थे। कारखाने में अज्ञात चोरों द्वारा सामान की चोरी की वारदात होने से संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी थी। चोरी की वारदात की खुलासा करने से संबंधित पुलिस छानबीन कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि चोरी करने वाले दो संदिग्ध युवक बारादरी के सामने है। पुलिस ने सक्रियता से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना पहुंच पूछताछ किया तो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कारखाने से हुई चोरी के समान में कुल्हड़ बनाने लोहे की मशीन के पार्ट 5, एक समरसेबल मोटर, एक मिट्टी के बर्तन बनाने की चाक, मिट्टी के बर्तन बनाने के दो पार्ट (लोहे की फाइल), मिट्टी गूथने की मशीन का एक पार्ट, 1200 नगद, चोरी हुए सामान की लगभग कीमत 50 हजार बताई जा रही है। गिरफ्तार अभिक्तों ने अपना नाम मोहम्मद कादिर पुत्र तारिक 20 वर्ष तथा मोहम्मद हासिम पुत्र मोहम्मद नईम 36 वर्ष मोहल्ला काजीटोला थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर के विरुद्ध दर्ज हुए अभियोग के तहत कार्यवाही बाद न्यायालय के समक्ष भेजा। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि चोरी की वारदात करने वाले दो शातिर चोरी के माल सहित गिरफ्तार हुए, जिनके विरुद्ध कार्रवाई बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।