फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र में सतर्क कानपुर नगर की एसटीएफ एवं क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा घाटमपुर की ओर से आ रही डीसीएम जो उड़ीसा प्रांत से चलकर चैडगरा की ओर जा रही थी, जैसे ही रिंद नदी समीप होटल के पास पहुंची तो मुखबिर की सूचना के तहत डीसीएम नंबर ओडी05बीएल0275 को रोकते हुए कब्जे में लेकर थाना पहुंचे। डीसीएम चालक एवं परिचालक से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना नाम ज्ञानारंजन बाघ पुत्र गणेश बाघ उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हरिकृष्णपुर थाना ईट्टामाटी जिला नयागढ़ राज्य उड़ीसा व विश्वजीत बेहरा पुत्र प्रमोद बेहरा उम्र करीब 29 वर्ष निवासी काठागढ़ा थाना डेकनाल जिला डेकनाल राज्य उड़ीसा बताया गया। पुलिस ने उपरोक्त की निशान देही पर डीसीएम में लदे प्लास्टिक के माल के अंदर लोड हुआ भारी मात्रा में नाजायज गांजा निकाल कर एकत्रित किया गया। संयुक्त टीम ने वजन किया तो गांजे का वजन 150 किलो निकला, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी जा रही है। थाना पुलिस ने उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फतेहपुर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि एसटीएफ कानपुर नगर की टीम से उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबलो में चंद्र प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह, अशोक राजपूत, धीरेंद्र सिंह व थाना पुलिस से उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार, उप निरीक्षक विकास कनौजिया, कांस्टेबल अवनीश यादव तथा कांस्टेबल सत्येंद्र यादव आदि के साथ डीसीएम वाहन को रिंन्द नदी पुल के समीप से चालक और परिचालक के साथ पकड़ा गया। जिनकी निशान देही पर डीसीएम पर लोड डेढ़ कुंटल अवैध गांजा बरामद हुआ जिनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई बाद न्यायालय के समक्ष भेजा गया।