महिला महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित

ंफतेहपुर। डॉ. बीआर आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज सोमवार को एक भव्य समारोह में वर्ष 2024 में एनसीसी की ‘बी0’ एवं ‘सी0’ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बृजेश पठानिया रहे। मुख्य अतिथि कर्नल बृजेश पठानिया ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिये गर्व का क्षण है कि उन्होंने दो साल एवं तीन साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण कर यह प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि एनसीसी का अनुभव उन्हें मूल्यवान कौशल प्रदान करता है और सरकारी नौकरी की भर्ती में, विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में, अतिरिक्त अंक प्रदान करता है। कर्नल पठानिया ने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्राप्त प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र उनके जीवन में सभी क्षेत्रों में उपयोगी होगा और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सेवा हासिल करने में मदद करेगा। एनसीसी कैडेट्स को सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास (एसएससीडी) गतिविधि के अंतर्गत ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के अवसर पर ‘कौशल भारत कुशल भारत’ थीम पर व्याख्यान दिया गया। श्रीमती अनुष्का छौंकर, असिस्टेंट प्रोफेसर, जन्तु विज्ञान विभाग ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और ‘उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन’ (यू0पी0एस0डी0एम0) पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी।
कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण अभियान
कारगिल विजय दिवस, 26 जुलाई 2024 के उपलक्ष्य में, मुख्य अतिथि कर्नल बृजेश पठानिया, प्राचार्य डॉ. सरिता गुप्ता और सभी कैडेट्स ने मिलकर एक पौधा रोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर प्राचार्य ने भी सभी कैडेट्स को 26 जुलाई को एक-एक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई। ‘‘एक कैडेट, एक पेड़, आओ हम सब मिलकर पेड़ लगाएंगे, अपने वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे‘‘ के नारे के साथ कैडेट्स ने पृथ्वी को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं पंजीकृत कैडेट्स उपस्थित रहे। यह समारोह एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणादायी रहा और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.