अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ने वीडियो को सौंपा ज्ञापन

बकेवर, फतेहपुर। देवमई ब्लॉक प्रधान संघ ने अपनी मांगों को लेकर विकासखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा प्रधान संघ ने कहां की मनरेगा कार्य करने में तमाम कठिनाइयां होती है शासन के नियमों के कारण कार्य कराने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सचिव को मनरेगा कार्य स्थल पर खड़े होकर फोटो खींचना अनिवार्य किया गया है जिसके कारण मजदूरों द्वारा कराए गए कार्य का भुगतान सचिव को फोटो ना जाने के कारण नहीं हो पा रहा है जीपीएस द्वारा 5 एंगल से फोटो मांगी जा रही है जबकि मजदूरी की हाजिरी के द्वारा ऑनलाइन दी जाती है प्रदेश के अन्य जनपदों में इस प्रकार के नियम नहीं है लेकिन हमारे फतेहपुर जनपद में लागू किया गया है मनरेगा के तहत कराए गए पक्के कार्यों का भुगतान पिछले दो वित्त वर्ष से नहीं हुआ है जिस कारण इस वित्त वर्ष में पक्का कार्य करा पाना मुश्किल है विगत 3 वर्षों से वृक्षारोपण हेतु वाहन आदि का कोई भी पैसा प्रधानों को नहीं दिया गया शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी 227 रुपये जबकि स्थानीय मजदूरी 400 है जिसके कारण मजदूरी मिलना बहुत कठिन है ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष रघुवंश यादव प्रधान गलाथा प्रधान प्रतिनिधि कल्लू यादव डारी खुर्द प्रधान अनिल तिवारी प्रतिनिधि डारी बुजुर्ग प्रधान पधारा प्रधान जलाला प्रधान मुसाफा प्रधान मिर्जापुर प्रधान जोगापुर प्रधान करनपुर प्रधान महमूदपुर प्रधान करनपुर प्रधान बकेवर बुजुर्ग प्रधान सराय बकेवर मथुरापुर पहाड़ीपुर नहरामऊ आदि तमाम प्रधान मौके पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.