वैश्य एकता परिषद की संरक्षक स्व. ममता गुप्ता की मनाई प्रथम पुण्यतिथि

 

– मेधा अलंकरण समारोह का किया आयोजन
– पुरस्कार पाकर प्रसन्न हुए बच्चे उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं भारतीय दोसर वैश्य समाज द्वारा संयुक्त रूप से संरक्षक स्वर्गीय ममता गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि बिरसा मुंडा सरस्वती संस्कार विद्यालय चित्रांश नगर में मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार द्वारा हवन पूजन के साथ प्रारंभ हुआ विद्यालय के बच्चों द्वारा इस प्रार्थना की गई इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के मध्य प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ सहभागिता निभाई सुलेख कला सामान्य ज्ञान गीत प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा प्रस्तुति की गई जिसमें सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम श्रेया द्वितीय अभिषेक तृतीय में श्रद्धा गीत प्रतियोगिता में प्रथम शशि सामान्य ज्ञान में राधिका कुणाल ने प्रतियोगिता जीती सभी बच्चों को पुरस्कार करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ममता गुप्ता जी के व्यक्तित्व में प्रकाश डालते हुए गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्त ने कहा कि ममता जी का जीवन सामाजिक चिंतन के प्रति सदैव रहा है उन्होंने संगठन में सदैव सक्रिय भूमिका अदा करते हुए संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य मिलकर कार्य किया तथा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया उनकी असमय हम लोगों से बिछड़ना अत्यंत कष्टकारी है अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल ने कहा कि परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव जी की पत्नी स्वर्गीय ममता गुप्ता हम सभी के लिए आदर्श थी आज उनका प्रथम पुण्यतिथि पर हम सभी उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हैं उनकी स्मृति में विद्यालय प्रांगण में संगठन के पदाधिकारी द्वारा पांच पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर गायत्री परिवार से आशा, लक्ष्मी, रामस्वरूप गुप्ता, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य नरेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, नारायण बाबू गुप्ता, राजीव पोरवाल, नैंसी, आशीष गुप्ता, दीक्षा, नीतिश गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, संवि गुप्ता, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.