80 छात्र छात्राओं को दिया गया एनसीसी का प्रमाण पत्र
फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को एनसीसी परीक्षा उत्तीर्ण कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 80 से ज्यादा एन सी सी कैडेट्स छात्र एवं छात्राओं को ए एवं बी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बेस्ट कैडेट का पुरस्कार कैडेटस अनिल एवं कैडेट्स आदर्श सिंह को प्रदान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में 60 यूपी बटालियन एन सी सी के कमांडिंग ऑफिसर बृजेश पठानिया ने सफल कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश सेवा के लिए तैयार रहने वाले इन एन सी सी कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। एनसीसी का कुशल प्रशिक्षण उन्हें शारीरिक कौशल प्रदान करने के साथ-साथ सरकारी नौकरी विशेष रूप से रक्षा सेवा में अतिरिक्त अंक प्रदान करता है। कैडेट्स को आज प्राप्त हुए प्रमाण पत्र आगामी जीवन हेतु उपयोगी सिद्ध होंगे और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने में सहायक होंगे।विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। समारोह में विद्यालय के विद्यालय के एनसीसी ए सी ओ रामबरन सिंह, शारीरिक प्रमुख आचार्य महेश सिंह मौजूद रहें।