फतेहपुर। मंगलवार को महर्षि विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में उत्तीर्ण होने वाले कैडेटों को एनसीसी श्एश् एवं श्बीश् प्रमाण पत्र परीक्षा 2024 के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि 60 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बृजेश पठानिया ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह प्रमाण पत्र उनके जीवन के सभी पहलुओं में उपयोगी होगा और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाने में मदद करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने सभी कैडेटों से जीवन में एकता और अनुशासन का पाठ हमेशा याद रखने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, कर्नल महोदय, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रोहित दत्त, सीटीओ बिपिन मिश्रा एवं कैडेट ने एक-एक पौधा लगाया तथा श्आओ मिलकर पेड़ लगाएं, अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंश् का नारा लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय, एएनओ, सीटीओ एवं सभी 122 कैडेट भी उपस्थित रहे।ष्