फतेहपुर। संकुल शिक्षकों ने अपनी मांगो के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दिया हैं। संकुल शिक्षकों ने बताया कि 31 उपार्जित अवकाश, 14 आकस्मिक अवकाश, प्रतिकर तथा अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति, द्वितीय शनिवार अवकाश जैसी माँगो पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अबतक उचित निर्णय न लेने और संघ के पदाधिकारियों से कोई वार्ता न करने से शिक्षक आहत हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के इस हठधर्मिता से प्रदेश तथा जनपद के सभी शिक्षको में रोष हैं जिसके कारण ऐराया विकास खंड के समस्त शिक्षक संकुल अपने तथा अपने शिक्षकों की जायज माँगो के समर्थन में शिक्षक संकुल पद से सामुहिक त्यागपत्र दे रहे हैं। शिक्षकों ने अपना सामूहिक त्याग पत्र खंड विकास अधिकारी ऐराया को सौंपा हैं। सामूहिक इस्तीफा देने वालों में पंकज सिंह, रजत सिंह आशीष कुमार, कीर्ति त्रिपाठी धनंजय सिंह नवीन संदीप दिलीप दीपक अभिषेक विपिन श्याम निरंजन सिंह, विजय रतन, अरविंद सिंह, पंचम लाल सुंदरलाल प्रभात कुमार समेत 55 संकुल शिक्षक शामिल रहें।