आशूरा के दिन ताजिया व अलम जुलूस अकीदत के साथ कर्बला पहुंचे

न्यूज वाणी

आशूरा के दिन ताजिया व अलम जुलूस अकीदत के साथ कर्बला पहुंचे

शाह आलम वारसी 

शाह/फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में 10 वीं मोहर्रम (आशूरा) के दिन ताजिया व अलम जुलूस कस्बे में घुमाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एहतराम के साथ ताजिया जुलूस भी निकला। त्योहार में इमामबाड़ा बाजार से ताजिया व अलम जुलूस कस्बे में निकला। जिसमें काफी संख्या में हिन्दू – मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। यह जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरता हुआ तकरीबन नौ बजे कर्बला के लिये रवाना हुआ। जहां पर ताजिया को सुपुर्द-ए-खाक (दफनाया) गया। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने या हुसैन लब्बैक हुसैन या अली या हसन या हुसैन के – नारों से कस्बे में सदायें गूंजती रहीं।
इस मौके सैकड़ों की तादात में भीड़ रही वही शाह चौकी प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र अपने सहसिपाहियो के साथ ताजिया जुलूस में मुस्तैद रहे वहीं अब 19 जुलाई शुक्रवार को तीजा – पलंग भी उठेगा। दोपहर लगभग 11 बजे इमामबाड़ा से पलंग व अलम न जुलूस पूरे शाह कस्बे के मार्गों में घूमते हुए रोड पर पहुंचेगा। वहां से फिर – बाजार मैदान में पहुंचेगा। बाहर से आए हुए अखाड़ा का खेल होगा। जो न करतब लाठी, डंडे, तलवार, फरसा से करतब दिखाया जाएगा। वहीं कस्बे – तीजा पलंग को लेकर व्यापक तैयारी शुरू हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.