फतेहपुर। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय अपने आवास में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा की मलवा थाने के ठीक पीछे सरकारी जमीन पर मस्जिद खड़ी कर दी गई जिसको लेकर कई बार शिकायती पत्र दिया गया लेकिन ना तो बिंदकी उप जिलाधिकारी ने कुछ किया और ना ही जिला प्रशासन ने कड़ाई से अधीनस्थों को पालन करने के लिए कहा लिहाजा 21 जुलाई को हिंदू पंचायत का आयोजन मलवा के कोटिया रोड सोसाइटी में करने का निर्णय लिया गया है और यह लड़ाई आर पार की होगी। उन्होंने कहा सौरा के अंदर मस्जिद में मदरसा चल रहा था जिस पर भी प्रशासन मदरसा चलाने वालों के ऊपर कड़ाई से कार्रवाई नहीं किया। वहीं सदर कोतवाली के अंदर डीजे की धुन पर लाठियों का प्रदर्शन किया गया।उस पर भी एक एस आइ को लाइन हाजिर करके लीपा पोती की गई जबकि सदर कोतवाली प्रभारी आज भी डटे हुए हैं। वहीं आर्य समाज मंदिर की दीवाल को हरे रंग से कुछ तथा कथित लोगों के द्वारा पोता गया जिसे बाद में प्रशासन ने दूसरे रंग में पोतवा दिया और खाना पूर्ति करके केवल इतना कह देना की जांच की जा रही है। वीरेंद्र पांडे ने कहा कि अब जिला प्रशासन से सीधे विश्व हिंदू परिषद आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। क्योंकि ऐसा लगता है की जिला प्रशासन केवल और केवल जांच की बात कह कर समस्या को जस का तस बनाए रखने के लिए ही बैठा है। लेकिन अब विश्व हिंदू परिषद ऐसा नहीं होने देगा। जरूरत पड़ी तो ईट से ईट बजा दी जाएगी। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अजीत राज भी मौजूद रहे।