जैविक खाद व दवा बनाने की कंपनी का उद्घाटन

बिन्दकी, फतेहपुर। देवमई विकास खंड के खदरा में बुद्धवार को किसानो को जैविक खाद एवं दवाएं उपलब्ध कराने के लिए श्री मुरलीधर एग्री. बायोटेक प्रा.लि.का उद्घघाटन हुआ।नमामि गंगे योजना जी जिला प्रभारी रवि कुमार पुंडिर व युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।रवि कुमार ने कहा जैविक खाद एवं दवाओं के लिए अब भटकना नही पड़ेगा।किसान यदि प्राकृतिक संसाधनों से खाद नही तैयार कर पा रहे तो ये कंपनी आपको खाद व दवा उपलब्ध करायेगी।आलोक गौड़ ने कहा रासायनिक खेती से भूमि बीमार हो रही है अगर स्वस्थ्य रहना और पर्यावरण का संरक्षण हो तो उसके लिए जहरीले रसायनो से दूरी बनाइये।किसानो को चाहिए की अपनी खेती मे अपनी खाद व अपना बीज उपयोग करे। डायरेक्टर प्रशांत सिंह कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, हिमांशु पटेल, ऋषि यादव, आचार्य राजन अवस्थी, प्रगतिशील किसानो वीरेंद्र यादव, आशीष, अनिल मिश्रा, जयप्रकाश, हिमांशु कुशवाहा, पवन पांडेय, रामेन्द्र पटेल, ऋषि आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.