फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें मांग किया कि भारतवर्ष को स्वतंत्रता प्राप्त किए हुए 77 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं। देश में किसान, मजदूर, ग्रामीण के जीवन स्तर में सुधार नहीं हो पा रहा है। अब तक जो भी सरकारी आई उनकी किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों ग्रामीण व मजदूरों की माली हालत दिनों दिन कमजोर होती जा रही है। इन लोगों ने मांग किया कि आवारा पशुओं से सरकार निजात दिलाए। किसानों का कर्ज माफ करें। एमएसपी की गारंटी दे। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समय से मिले। इलेक्ट्रॉनिक मीटरों के नाम पर बिजली विभाग द्वारा उगाही जो की जा रही हो बंद की जाए। ज्ञापन देने वालों में हरिश्चंद्र पटेल, अंजू प्रजापति, संतलाल पटेल, संतोषी पटेल, सूरजभान, सुनील यादव, उमा, छाया सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।