दुर्गा वाहिनी ने स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
फतेहपुर। विश्व हिंदू परिषद के अनुषांगिक संगठन दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में शहर के बडनपुर चैराहे पर स्थित स्टैंडर्ड इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से संबंधित डॉ0 पूर्णिमा, डॉक्टर अंकुश पटेल, डॉ0 मनीष सिंह और राजकुमार सिंह की टीम ने आए हुए लोगों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया और निरीक्षण के उपरांत उन्हें निर्धारित दवाई प्रदान की। स्वास्थ्य परीक्षण में अधिकतर मरीज बुखार, खांसी, भूख न लगना, उल्टी आना, पेट दर्द और सर दर्द से संबंधित थे। चिकित्सकों ने मरीजों को उपचार के साथ उन्हें स्वस्थ जीवन संबंधी आवश्यक जानकारियां दी और खान-पान के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। चिकित्सकों का कहना था कि अधिकतर बीमारियों का कारण प्रदूषित पानी और जंक फूड का अधिक प्रयोग है। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री सोनपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ भारत की शक्तिशाली भारत की परिभाषा है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 300 बच्चों और स्थानीय निवासियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी प्रकल्प से सूर्या पाठक, मातृशक्ति प्रकल्प से माया शुक्ला, जिला शक्ति साधना से पूनम विश्वकर्मा, निधिमिश्रा, विद्यालय के धनंजय सिंह, प्रशांत दीक्षित, अमन, सर्वेश, आकांक्षा, अंजलि, निशा, दीक्षा, दीपिका, मृदुल सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।