विद्युत व्यवस्था चरमराई, विद्युत कर्मचारी नहीं उठाते फोन

फतेहपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महेंद्रकृष्ण श्रीवास्तव एडवोकेट के बस्ते में कांग्रेसी अधिवक्ता मीडिया से रूबरू हुए। इस अवसर पर हुसैनगंज विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके शिवाकांत तिवारी एडवोकेट, संतोष कुमारी शुक्ला एडवोकेट मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान इन लोगों ने साफ लफ्जों में कहा की फतेहपुर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरागई है। एक महीने से हरिहरगंज, उत्तरी गौतम नगर सहित अन्य मोहल्ले में कहीं लो वोल्टेज तो कहीं एक फेस खराब होने की समस्या होती रहती है और विद्युत उपकेद्रो पर विद्युत कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं तो इधर 5 दिन से लगातार विद्युत व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। सारा सारा दिन बिजली नहीं आती है जिससे छोटे बच्चों की हालत तो यह है कि वह रात में नींद पूरी न होने के चलते स्कूल जाने में भी असमर्थ है और उनके सिर में दर्द भी हो रहा है। इन लोगों ने कहा अगर यही हालात रहे तो लोग इस उमश भरी गर्मी में परेशान होकर अपना आपा खो बैठेंगे। युवा अधिवक्ता शिवाकांत तिवारी ने कहा कि अगर विद्युत व्यवस्था पटरी पर नहीं आई तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और ऐसे विद्युत विभाग के अधिकारी जो काम करने में असमर्थ हैं उनको पद से हटाने के लिए भी कहा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.