फतेहपुर। व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष श्रीराम पटेल एडवोकेट व महासचिव सैयद आसिफ मकसूद एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया की उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की व्यवस्था के अनुसार किसानों की मृत्यु के पश्चात ऑनलाइन आवेदन करने पर वरासत किए जाने का प्रावधान है तथा किसानों की भूमि की वर्तमान में रियल टाइम खतौनी जो बन रही है उसमें प्रत्येक किसान का अंशनिर्धारण किया जा रहा है एवं कृषि भूमि का विक्रय पत्र के निष्पादन के पश्चात नियत समय अवधि में नामांतरण आदेश पारित करने की व्यवस्था विधि अनुसार है लेकिन जनपद फतेहपुर में तीनों तहसीलों के जिम्मेदार भ्रष्टाचार के शिकार हैं कोई भी कार्य बिना उगाही के नहीं हो पाती है जबकि नियमानुसार नियत समय के अंतर्गत कार्य हो जाना चाहिए। उक्त समस्याओं के समाधान के लिए इन लोगों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि फतेहपुर की तीनों तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के निवारण के लिए जल्द से जल्द उचित समाधान करवा कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रयाग नारायण,राकेश यादव, विनोद यादव,बौद्ध प्रिय गौतम,दीप्ति उत्तम, रंजीत कुमार मौर्य, माया गौतम, राज किशोर विश्वकर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।